Mahendra Singh Dhoni : कैप्टन कूल के फैंस लिए एक अच्छी खबर है. टीम इंडिया के जाने माने कप्तान और रांची की शान महेंन्द्र सिंह धोनी की फिल्म के बाद अब उनकी जीवनी पर किताब भी छप गई है. इतना ही नहीं इस किताब को बच्चों के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है और स्कूलों में पढ़ाया भी जा रहा है.
धोनी हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब एक किताब की कुछ पन्नों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरस हो रही है. ये पन्नें पाठ्यपुस्तक के अध्याय सात की है, जिसमें माही की जीवनी दी गई है. अभी धोनी का नया हेयरस्टाइल भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
इतने छोटे से शहर से होने के बावजूद इस मुकाम पर पहुंचना वाकइ काबिल-ए-तारीफ है. बता दें माही ने 2007 के T-20 विश्व कप, 2011 के 50 ओवर विश्व कप और 2013 में अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीताई है. इतना ही नहीं टेस्ट टीम को नंबर 1 रैंकिंग तक भी पहुंचाया है. माही का जीवन न सिर्फ झारखंड के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है, कई युवा माही को अपना आदर्श मानते हैं. यही कारण है कि आज धोनी की जीवनी बतौर चेप्टर स्कूलों में भी पढ़ाई जा रही है.