न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल (IPL) 2024 के 61वें मैच खेला गया. इस मुकाबले में CSK ने राजस्थान को पांच विकेट से मात दी. बता दें कि यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू चेपॉक स्टेडियम हुआ. लेकिन इस मैच के पहले और बाद में कुछ ऐसा हुआ. जिससे धोनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया . बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेन्नई का अपने घर में ये आखिरी मैच था. अब इस सीजन के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच चेन्नई टीम को 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है.
फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के जरिए माहौल बनाया
बता दें, इस चेपॉक में हुए इस मैच में दो ऐसी बातें हुईं जिनसे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की अटकलें तेज कर दीं. पहले तो CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया मैच में टॉस से ठीक पहले एक खास अपील की. CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि दर्शक मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में ही रहें. क्योंकि आज मैच के बाद कुछ खास होने वाला है. आज फैन्स को सरप्राइज मिल सकता है. जिसके बाद फैन्स अंदाजा लगाने लगे कि धोनी को लेकर मैच के बाद कुछ होने वाला है.
धोनी ने मैदान पर किया 'लैप ऑफ ऑनर'
लेकिन राजस्थान(RR) को हराने के बाद दूसरा ही नजारा देखने को मिला. महेंद्र सिंह धोनी और CSK की टीम के सभी खिलाड़ी और स्टाफ ने 'लैप ऑफ ऑनर' (स्टेडियम के चक्कर) किया. इससे पहले धोनी और टीम के सभी खिलाडियों को गोल्ड मेडल भी पहनाया गया. CSK टीम के मालिक एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ ने सभी खिलाडियों को मेडल पहनाया. इसके बाद धोनी और पूर्व प्लेयर सुरेश रैना ने अपने फैन्स का हमेशा टीम का सपोर्ट करने के लिए आभार भी जताया.
धोनी ने फैन्स को दिया रिटर्न गिफ्ट
इसके बाद धोनी ने अपने फैन्स को रिटर्न गिफ्ट भी दिया. धोनी ने अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर येलो कलर की बॉल दीं.
धोनी को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'
इसके बाद धोनी को टीम के सभी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया . जिसके बाद धोनी के धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गयी. लेकिन अभी तक धोनी, चेन्नई फ्रेंचाइजी और आईपीएल की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभीतक सामने नहीं आया है. फिलहाल अभी तक यह सभी कयास ही हैं.
इस सीजन से पहले छोड़ी थी टीम की कप्तनी
आपको बता दें कि 7 जुलाई को धोनी 43 साल के हो जाएंगे. इसलिए यह उनका आखिरी IPL भी माना जा रहा है. वहीं धोनी ने इस सीजन से ठीक पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी थी और गायकवाड़ को टीम का कप्तान बना दिया.