Tuesday, Jul 8 2025 | Time 02:01 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


सांसद खेल महोत्सव- 2024: बरही में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़

सांसद व पूर्व विधायक ने किक मारकर टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, 24 टीम लेंगे हिस्सा
सांसद खेल महोत्सव- 2024: बरही में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़

बिरेन्द्र शर्मा/न्यूज11 भारत


बरही/डेस्कः-  बरही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में झारखंड के सबसे बड़े और ख्यातिपूर्ण टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की धूम है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा "सांसद खेल महोत्सव- 2024" के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के चतुर्थ चरण का भव्य आगाज़ बरही विधानसभा क्षेत्र के बरही स्थित बरही ब्लॉक फुटबॉल मैदान में सोमवार को हुआ. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ठ अतिथि  पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने फुटबॉल को किक मारकर किया.खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर, मशाल जलाकर खेल को बढ़ावा देने का संकल्प लेने के साथ मैदान में आकर्षक नमो जर्सी के साथ सैकड़ों खिलाड़ियों संग मार्च पास्ट करके और फुटबॉल में किक मारकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों का उत्साहवर्धन कर किया. टूर्नामेंट में बरही प्रखंड क्षेत्र के कुल 24 टीम भाग लेंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पंचमाधव टीम बनाम बुंडू टीम के बीच मुकाबले से हुआ. टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में रेफरी शशि कुमार, विकास कुमार और अशोक सहित अन्य लोग हैं. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की महत्ता बढ़ जाती है, क्योंकि यह क्षेत्र तेजी से नशे के गिरफ्त में आ रहा है और समाज में युवाओं को अगर खेल से जोड़ा जाए तो निश्चित रूप से उनका मानसिक संतुलन सकारात्मक होता है और शारीरिक क्षमता भी विकसित होती है जिससे वे नशे से दूर रहते हैं. विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि युवा भारत के भविष्य और भाग्य विधाता हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रण लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के प्राण को संकल्प के रूप में लेकर उसे सिद्धि तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है और इस लक्ष्य को साधने के लिए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का यह प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा. मौके पर हजारीबाग जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया संघ अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष विजय यादव, भाजपा नेता अर्जुन साव,  चौपारण जीप सदस्य राकेश रंजन, मुखिया मोतीलाल चौधरी, मंगलदेव यादव, राजेन्द्र कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित साहु,  मुखिया प्रतिनिधि राजन यादव, हरेंद्र गोप, विशेश्वर यादव, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, गजाधर प्रसाद, भाजपा नेता डोमन पांडेय, शैलेन्द्र सिन्हा, रंजीत चनद्रवंशी, पप्पू चनद्रवंशी, आकाश जायसवाल, दिनेश साव, युगल यादव, सहदेव यादव, अशोक यादव, बालेश्वर यादव, रोहित यादव, झमन यादव, बिनोद यादव, राजकुमार केशरी, पिंटू ठाकुर, अजय कुमार साहू, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित टूर्नामेंट के आयोजन समिति के संयोजक बलराम केशरी, सह-संयोजक गुरुदेव गुप्ता, मुन्ना यादव, सदस्य अमित गौरव, भगवान केशरी, मनोज साव, अरविंद कुमार, सुनील दत्ता, नागेश्वर रजक, अविनाश यादव, साहिल आंनद, विजय यादव, संतोष कुमार, अविनाश यादव, बंसत ठाकुर, भोला रजक, श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश, दिलीप गोप और विक्रमादित्य आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट के आगाज के दौरान बतौर उद्घोषक सुनील दत्ता ने दायित्व का निर्वहन किया.

 
अधिक खबरें
व्यवसाइयों के बीच भय पैदा करने वाले उत्तम गिरोह के 9 अपराधियों की हजारीबाग पुलिस ने निकाली परेड
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 7:10 PM

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लो

पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 11:18 AM

हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उ

अधिवक्ता पति से प्रताड़ित हो रही महिला के लिए क्षेत्र के सैकड़ो महिला बनी झांसी की रानी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:42 AM

केरेडारी के केमो गांव निवासी पति-पत्नी किरण कुमारी एवम अधिवक्ता अमित कुमार ठाकुर का विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है. इस प्रकरण में किरण देवी के घर बसाने के लिये जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, मुखिया अशोक राम, उप मुखिया भरत पांडेय समेत प्रखंड की महिला मंडल की सैकड़ों महिलायों का साथ मिला है.

असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर किया आस्था के साथ किया खिलवाड़, सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित मीठा तालाब के समीप एक मंदिर में लगे बजरंगबली के मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 2:16 PM

जारीबाग में इन दोनों अपराधी और अब सामाजिक तत्व ऑन का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है एक तरफ अपराधी जहां घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ और

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा, पांच वाहनों में आपस में भिड़ंत, कई लोग घायल
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 1:35 PM

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा हुआ हैं. चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी nh,19 के पास पांच वाहन में भीषण टक्कर हो गया, जिसमें एक स्कॉर्पियो ,एक गैस टैंकर ,दो ट्रेलर, एक ट्रक के बीच टक्कर हुआ हैं.