झारखंड » चाईबासाPosted at: मार्च 13, 2025 चाईबासा में पैदल जा रही महिला से मोटरसाइकिल अपराधियों ने की छिनतई, सोने की चेन लेकर हुए फरार
रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र के छोटा नीमडीह चर्च के पास बुधवार देर शाम पैदल जा रही करीब 60 वर्षीय अमिता देवी नामक महिला से मोटरसाइकिल अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. यह घटना छोटा नीमडीह चर्च के पास हुई. इधर छिनतई की घटना सुनते हई सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.