झारखंडPosted at: जुलाई 04, 2025 मनोहरपुर के रबंगदा में तेज बारिश से पशुघर ध्वस्त, 6 पशुओं की मौत
न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम रबंगदा मे शुक्रवार तड़के लगातार बारिश के चलते पशुघर ध्वस्त हो गया. जिससे चार बकरा और दो बकरी सहित कुल छह मवेशियों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में दो गाय बैलों को भी आंशिक रूप से चोट पहुँची है. विदित हो की पिछले दस दिनों से लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस प्राकृतिक आपदा से पशुपालकों में भारी चिंता और निराशा व्याप्त है. वहीं इस आपदा से प्रभावित पशुपालक मुनि मिंज पति स्वर्गीय फागु मिंज ने बताया कि कई दिनों से लगातार बारिश से आज सुबह हमारा मवेशियों का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिससे आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई और दो गाय बैलों को भी हल्की चोटें आई हैं. इस हादसे से उन्हें आर्थिक क्षति पहुँची है. चुंकी उनका पशुपालन कार्य से ही घर का गुजर बसर चलता है. ऐसे में उनके परिवार को आर्थिक क्षति हुई है. इस संकट से उबरने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है