सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारी में पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के बेहतर पुलिसिंग के सपना को एक बार फिर मोतिहारी एक थानाध्यक्ष के द्वारा पलीता लगाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस थानाध्यक्ष ने अपने ही दरोगा को गाली दिया है. अब थानाध्यक्ष और दरोगा के बीच हुई बातचीत का रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे बंजरिया थाना का है. जहां तैनात थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने अपने ही एएसआई राजकुमार राम को पिटाई कर हाजत में बंद करने के धमकी देने के साथ-साथ गंदी-गंदी गाली देने एवं उनके पिता के खिलाफ अमानवीय भाषा का प्रयोग किया है. दरअसल पिछले 25/06/25 को थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने अपने एएसआई राजकुमार राम के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक रिपोर्ट भेजा था कि ये अपने ड्यूटी से तीन घंटे लेट पहुंचे है, जिसके आलोक में एएसआई को निलंबित कर दिया गया. बाद में एएसआई को निलंबनमुक्त कर दिया गया तो वे अपने खिलाफ हुए रिपोर्ट का कॉपी लेने थाना के सिरिस्ता में पहुंच गए. बस इसी खुन्नस में थानाध्यक्ष ने एएसआई राजकुमार राम को फोन पर गाली देना शुरू कर दिया. ऐसे में पीड़ित एएसआई राजकुमार राम का कहना है कि अगर मेरी ही गलती थी तो केवल मुझे ही कुछ कहते इसमें मेरे पिता का क्या कुसूर है कि उनके बारे में भला बुरा कहा गया है. इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे मामला की सर्किल इंस्पेक्टर से कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी.