ब्योमकेश मिश्र/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी के बोगुला के डूंगरी काली मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी एक दिवसीय सर्व मनोसकमना पूर्ण महासिद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. जहां नौ संतों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया. साथ ही विभिन्न स्थानों से पंहुचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माँ कामाख्या देवी का पूजा किया एंव यज्ञ मंडप पर परिक्रमा कर पुण्य की भागीदारी बने.
मौके पर मुख्य पुजारी अजित बाबाजी ने कहा कि अमावती के आठवें दिन प्रतिवर्ष यहां हवन पूजन कर गुवाहाटी स्थित मा कामरूप कामाख्या के विशेष पूजार्चना इन दिनों किया जाता हैं. यहां होनेवाले पूजा व यज्ञ में धनबाद,बोकारो के अलावा पश्चिम बंगाल से काफी संख्या श्रद्धालु पंहुचकर माँ से मन्नतें माँगते हैं. यहां सच्चे मन से मन्नतें मांगने पर कोई भी व्यक्ति को मां कामाख्या खाली हाथ नहीं लौटाते हैं.
अजित बाबाजी ने आगे कहा बरसों से हो रही पूजा अर्चना व यज्ञ मंडप को वन विभाग अपना जमीन बताकर बंद करने के लिए कहता है, इसको लेकर आवाज़ उठाएं तो पुजारी के ऊपर ही केस कर दिया गया, जिसके डर से इस बार सैकड़ो श्रद्धालु नहीं पहुंचे. हम चाहते हैं कि दूर दराज से आए श्रद्धालुओं पूजा अर्चना करने के बाद यहां ठहरने का व्यवस्था होने से अच्छा होता क्योंकि हर तरफ जंगल पहाड़ है, गांव भी दूर में है. परंतु वन विभाग अधिकारी कुछ भी करने का अनुमति नहीं दे रहा है. जिससे श्रद्धालुओं को पानी में भीगने पड़ता है, भंडारे का आयोजन तो होता है परंतु पानी बरसाने से सब बह जाता है.
हालांकि यह स्थल वन भूमि है, परंतु सैकड़ो श्रद्धालु चाहते हैं की वन विभाग इस धार्मिक स्थल में पूर्ण मंदिर एवं श्रद्धालुओं को ठहरने का व्यवस्था करने का अनुमति दे. वही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रविवार को यहां पंहुचकर यज्ञ के भागीदार बने. माँ से क्षेत्र के खुशहाली के साथ साथ क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई.
इस अवसर पर वहां पंहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर बिपिन रजवार, पशुपति रजवार, भैरव राय, पटल बैनर्जी, भूमेश रजवार, गोपाल राय, धनेश रजवार, प्रशांत कुम्भकार, राजेश रजवार, गिरी सेन,सूरज रजवार ,रावण रजवार , उमेश रजवार, राजेश सहिस, गजु रजवार, सुभाष रजवार, किसन रजवार, खाडू रजवार, विष्णु रजवार, रख हरि राय, पप्पू रजवार,संजय रजवार, भोला राय मौजूद रहे.