न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: शहर के पारस अस्पताल में हुए एक खौफनाक गैंगवॉर की घटना का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आप भी दहल उठेंगे. इस वीडियो को अब तक का सबसे सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो बताया जा रहा है, जो किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसा नजर आता है. यह वारदात मंगलवार को घटी, जब आपराधिक छवि वाले चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हथियारबंद शूटर अस्पताल में दाखिल होते हैं, बिना किसी हिचकिचाहट के सीधा उस कमरे की ओर बढ़ते हैं जहां चंदन भर्ती था, और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो जाते हैं. इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पटना में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच तेज कर दी है और शूटरों की पहचान करने की कोशिश जारी है.