झारखंडPosted at: जुलाई 17, 2025 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में प्रियरंजन सहाय और बिपिन सिंह को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय और बिपिन सिंह को बड़ी राहत मिली है. दोनो को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी है. बता दें कि 15 अप्रैल 2024 को जेएमएम नेता अंतू तिर्की समेत कई जमीन कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. 16 अप्रैल 2024 को ईडी ने दोनो को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से वाग जेल में बंद है. निचली अदालत से जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद दोनो ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी. बड़ंगाई में स्थित 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले को लेकर ईडी ने कई बार कार्रवाई की थी. मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और निलंबित उप राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद समेत कई जमीन कारोबारी आरोपी है.