Friday, Jul 18 2025 | Time 05:59 Hrs(IST)
झारखंड


Monsoon Update: झारखंड में रूक गया बारिश का दौर, जानें आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Monsoon Update: झारखंड में रूक गया बारिश का दौर, जानें आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में कई दिनों से मानसून सुस्त पड़ा हुआ है. झमाझम बारिश से शहरवासियों को राहत मिली है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में राज्य में बारिश नही हुई है. आज भी बारिश के आसार न के बराबर है. झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम खुशनुमा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर फिलहाल काफी कमजोर हो चुका है. इसलिए इसका असर न के बराबर देखा जा रहा है. वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की भी संभावना है. 3-4 अक्टूबर के बीच सूबे के कहीं-कहीं हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे अभी मौसम में खास बदलाव का संकेत नहीं है.

 

मानसून की वापसी हुई शुरू

बता दें कि मानसून की वापसी की शुरूआत हो चुकी है. जबकि इस साल मानसून एक हफ्ते देर से वापसी कर रहा है. दक्षिण-पश्चिमी मानसून राजस्थान और कच्छ से वापस हो गया है. हालांकि, मानसून की वापसी के लिए स्थिति सकारात्मक बनी हुई है. देश के कई अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश जारी रहेगा. 

 

वहीं, देश में आमतौर पर मानसून अक्टूबर के मध्य में विदा लेता है. 5 अक्टूबर तक भारत के आधे जगहों में मानसून की बारिश खत्म हो सकती है. इस दौरान झारखंड समेत मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इस बार देश में मानसून की बारिश जमकर हुई. देश के सारे हिस्सों में मानसून की बारिश ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 




आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल 

इस साल देश में ला नीना की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. इसके वजह से ही बारिश का दौर अक्टूबर तक खिंच सकता है. और कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान करेगी. इस साल पहले चिलचिलाती गर्मी, फिर कहर वाले मॉनसून ने लोगों को परेशान किया. अब सर्दी को लेकर भी इसी तरह के दावे सामने आ रहे हैं.

 


 

बता दें कि ला-नीना के असर से ज़्यादातर जेट स्ट्रीम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को कवर करते हुए उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान को गिराता है. ला नीना की वजग से दक्षिण-पश्चिम मानसून काफी मजबूत होती है और देशभर में औसत से अधिक बारिश ठंड पड़ती है. इसे ठंडी सर्दियों के साथ जुड़ा हुआ माना जाता है. हालांकि, यह पूर्णतः सच नहीं हो है मगर मौसम पर निर्भर करेगा.

 

आईएमडी ने बताया कि नीना एक्टिव होने की वजह से दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. इसकी वजह से आमतौर पर तापमान में गिरावट आती है. जिसके कारण सर्दियों में भी बारिश होती है. और सर्दियां अधिक लंबी और अधिक तीव्र पड़ती हैं.

 
अधिक खबरें
लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान

रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:36 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर DC व SP की संयुक्त अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:19 PM

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक-17.07.2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

सिल्ली कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:46 PM

सिल्ली कॉलेज सिल्ली के सभागार में गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची और झारखंड के युवा अधिक से अधिक संख्या भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हों, रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर उन्हें मिल सके इस उद्देश्य के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल