संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादलकुर्मी गांव में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का शराब रखने और अवैध बिक्री करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है.सूचना मिली थी कि विकास कुमार अपने घर में चोरी का शराब रखकर बेच रहा है. इसी आधार पर दंडाधिकारी अंचल अधिकारी रणवीर कुमार की उपस्थिति में थाना प्रभारी नारायण सोरेन और एसआई हरेराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान उसके घर से किंग फिशर बियर 650 एमएल की 2 बोतल, गॉड फादर बियर 500 एमएल की 19 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल की 4 बोतल और रॉयल स्टैग 180 एमएल की 14 बोतल, कुल 39 बोतल शराब बरामद की गई.थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने मामले की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और इंस्पेक्टर विनोद राम को दी. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद से लिखित आवेदन देकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया, जिसके आलोक में अंचल अधिकारी रणवीर कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया.इंस्पेक्टर विनोद राम ने बताया कि आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
छापामारी दल में थाना प्रभारी नारायण सोरेन, एसआई हरेराम सिंह, हवलदार संजय सुमन लकड़ा तथा पुलिस जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें: भरनो में सड़क दुर्घटना में मृतक के शव को सड़क पर रखकर किया जाम, प्रशासन से नहीं मिली मदद, चंदा कर दाह संस्कार के लिए राशि की इकठ्ठा