अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू पुलिस को शनिवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जब गुप्त सूचना के आधार पर एक अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया गया. टाटा से रांची की ओर आ रही हरे रंग की CHEVROLET वाहन (नंबर JH05W0687) को कांची नदी पुल के पास रोका गया, जिसमें आठ गौवंशीय मवेशियों को अमानवीय ढंग से ठूंस-ठूंस कर लादा गया था.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
करीब सुबह 7:05 बजे पुलिस टीम ने थाना से निकलकर रणनीतिक रूप से तैनाती ली और 7:40 बजे संदिग्ध वाहन को आते देख उसे रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर चालक और उसका साथी गाड़ी छोड़कर भागने लगे, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक पिपराडीह, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग का निवासी अख्तर अंसारी (36 वर्ष). वहीं दूसरा कांटाटोली, थाना लोअर बाजार, जिला रांची का निवासी समीर कुरैशी (20 वर्ष) है.
अमानवीयता की हद पार
जांच में पाया गया कि चार पहिया वाहन को मॉडिफाई कर उसकी पिछली सीटें हटा दी गई थीं, और आठ गाय-बछियों को पैर बांधकर बेरहमी से भर दिया गया था. पकड़े गए पशुओं में विभिन्न रंगों की गायें और बछिया शामिल थे. जिसमे 1 चितकबरी काली रंग की गाय, 1 सफेद गाय, 1 काली गाय, 1 लाल रंग की बछिया, 2 सफेद रंग की बछिया, 1 सफेद-गोला रंग की बछिया शामिल थे. इसके साथ पुलिस ने CHEVROLET चार पहिया वाहन संख्या JH05W0687 को भी जब्त किया है.
साहसिक कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में पुअनि नवीन कुमार (दिवा गश्ती पदाधिकारी), आ/1035 नरेश चंद्र मुंडा, आ/3705 आकाश कुमार, आ/1606 सुनील कुमार यादव, चालक आरक्षी/3477 अरविंद पासवान शामिल थे.
बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी और कहा कि ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पशु तस्करी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. और जो भी लोग इस तरह के पशु तस्करी में लिप्त हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.