न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (JUT) ने आज से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और कौशल विकास के तहत एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है. विश्वविद्यालय अगले छह महीनों तक अपने आसपास के स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को एलईडी बल्ब रिपेयरिंग, सौर उपकरण और इलेक्ट्रिक वाहन की ट्रेनिंग दी जाएगी.
आज इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें जेयूटी के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह और ओआर इनक्यूबेशन सेंटर 'एकजुट' की सीईओ अनीता सिन्हा उपस्थित थे. डॉ. सिंह ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उद्यमिता पर जोर दिया. वहीं, डॉ. अनीता सिन्हा ने बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला बनने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
आज के प्रशिक्षक पंजर रिन्यूएबल्स के निदेशक और सोलर एवं ईवी के शोधकर्ता आदित्य कुमार थे. आज नामकुम ब्लॉक के मिडिल स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनके शिक्षक भी शामिल हुए. बच्चों ने सूर्य से चलने वाले उपकरणों का रखरखाव सीखा और सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर कार, सोलर पंप, सोलर साउंड इत्यादि के मॉडल बनाए.
कल एलईडी बल्ब रिपेयरिंग और असेंबलिंग का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक स्कूल को इस प्रशिक्षण के लिए दो दिन का समय दिया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रांत, राजा, संपत और अमन आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. यह पहल निश्चित रूप से स्कूली छात्रों को कौशल विकास के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.