शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: पटना के बेउर जेल में बंद रीत लाल यादव को रंगदारी मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर लाया गया. सूत्रों के मुताबिक भागलपुर के केंद्रीय विशेष कारा में जब रीत लाल यादव की सघन जांच की गई, तो जांच के दौरान उनके शरीर से लगभग 1 किलो सोना बरामद किया गया. ये बरामदगी जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चौंकाने वाली है.
इसके बाद रीत लाल यादव को विशेष निगरानी में ‘टी सेल’ में रखा गया है. जिसे देश की सबसे सुरक्षित जेल में से एक माना जाता है. बिहार की राजनीति में पहले से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और इस घटना ने कानून व्यवस्था और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.