झारखंडPosted at: अगस्त 12, 2025 पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे अपोलो अस्पताल, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती रामदास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिजनों को संबल दिया. उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि "आदरणीय रामदास दा जी की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे रखा गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम निरंतर उनकी देखभाल और स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. इस कठिन समय में हम सभी आदरणीय रामदास दा जी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं और दुआएं करें. मैं माँ गढ़देवी से प्रार्थना करता हूँ कि आदरणीय रामदास दा जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौटें."