न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लातेहार में मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल, यह खबर जिले के टोरी-रांची रेलखंड गेरुआ गढा के समीप का है जहां रेलब्रिज के नीचे से एक 15 साल की नाबालिग लड़की का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी है. चंदवा पुलिस ने 20 नवंबर (सोमवार) सुबह रेलब्रिज के नीचे से नाबालिग का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले है साथ ही नाबालिग का दहिना हाथ भी टूटा हुआ है. मृतक की पहचान पुलिस ने कर ली है.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर इस वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है जिससे पुलिस मामले में पूछताछ कर रही.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, नाबालिग रविवार (19 नवंबर) की शाम छठ व्रतियों के साथ छठ घाट देवनद गई थी. जिसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटी. इस पर परिजनों ने सोचा कि वह शायद अपने किसी दोस्त के यहां रूकी होगी. लेकिन उसके दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह टोरी-रांची रेलखंड गेरुआ गढा के समीप रेलवे ब्रिज ने नीचे उसकी लाश मिली. मृतक 7वीं कक्षा की छात्रा थी. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग की हत्या दुष्कर्म के बाद कर दी गई है.
इधर, नाबालिग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चंदवा थाना प्रभारी ने परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें कानूनी रुप से सख्त सजा दी जाएगी.