अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री एवं स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया डिग्री कॉलेज में डीएमएफटी मद से स्वीकृत मिनी जल मीनार का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि गोमिया डिग्री कॉलेज का निर्माण उनके ही कार्यकाल में शुरू हुआ था और वे यहां की मूलभूत सुविधाओं से भली-भांति परिचित हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलेज को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
2014 में कॉलेज निर्माण का लिया संकल्प, अब सुविधाओं का विस्तार
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि 2014 में पहली बार विधायक बनने के बाद उन्होंने गोमिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना का संकल्प लिया. उस समय यह राज्य का पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र था, जहां कोई सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं था. उन्होंने कहा कि इस कमी को दूर करने के लिए कॉलेज निर्माण की दिशा में पहल की गई और अब इसे संवारने का कार्य भी किया जा रहा है.
कॉलेज में पेयजल समस्या का समाधान
मंत्री ने बताया कि कॉलेज में पानी की समस्या काफी गंभीर थी, जिसे अब मिनी जल मीनार के माध्यम से दूर कर दिया गया है. उन्होंने छात्रों से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें.
मंत्री का भव्य स्वागत, छात्रों ने रखी नई मांगें
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद का आभार व्यक्त किया. साथ ही, उन्होंने कॉलेज में अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर अपनी मांगें भी रखीं. कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सरिता श्रीवास्तव, प्रोफेसर मनोहर मांझी, नितिन, पंकज, रोशन, स्नेहा, सुलभा, गीता, अजय देव, अमित, डॉ. रामाशंकर, विमल प्रसाद समेत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
शिलान्यास समारोह में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता रामप्रसाद राम, थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, असरफ अली, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लूदू मांझी, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव एवं अमित पासवान, गणेश यादव, कनीय अभियंता रोहित मंडल, धनश्चल महतो, हेमू यादव, मो. असलम, ललन केवट, नसीम सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे.