झारखंडPosted at: अप्रैल 10, 2025 पत्नी के इलाज के लिए रिम्स पहुंचे मंत्री योगेंद्र महतो, अस्पताल के व्यवस्था की तारीफ की
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र महतो अपनी धर्मपत्नी के इलाज के लिए रिम्स पहुंचे हैं.मंत्री योगेंद्र महतो ने रिम्स के व्यवस्था की तारीफ़ की और राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रिम्स के प्रति विश्वास रखे. उन्होंने विभागीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कार्य की भी तारीफ की. मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि रिम्स की व्यवस्था को लेकर आए दिन आलोचना की जाती है, जबकि तस्वीर बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था बेहतर न होती तो शायद मैं खुद भी ना आता. रिम्स से बेहतर डॉक्टर पूरे राज्य में कहीं और नहीं हैं.