न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (JUT) में “Public-Private Partnership in Higher Education” विषयक एकदिवसीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में विभिन्न औद्योगिक समूहों, शैक्षणिक संस्थानों, और गैर-लाभकारी संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी सहभागिता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने झारखंड को उच्च शिक्षा का एक समर्पित केंद्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए सभी भागीदारों से राज्य में संस्थान स्थापित करने और नीति लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार झारखंड के Gross Enrolment Ratio (GER) को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रही है और इस दिशा में निजी क्षेत्र के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुखी और समावेशी शिक्षा को सुलभ बनाना प्राथमिकता है.