Thursday, May 15 2025 | Time 07:18 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज! रांची, गुमला समेत इन 14 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी
झारखंड


उच्च शिक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार

उच्च शिक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आज झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (JUT) में “Public-Private Partnership in Higher Education” विषयक एकदिवसीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में विभिन्न औद्योगिक समूहों, शैक्षणिक संस्थानों, और गैर-लाभकारी संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी सहभागिता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने झारखंड को उच्च शिक्षा का एक समर्पित केंद्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए सभी भागीदारों से राज्य में संस्थान स्थापित करने और नीति लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार झारखंड के Gross Enrolment Ratio (GER) को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रही है और इस दिशा में निजी क्षेत्र के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुखी और समावेशी शिक्षा को सुलभ बनाना प्राथमिकता है.
 
 
अधिक खबरें
श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची का नाम बदले जाने के विरोध में चाणक्य समाज ने बिगुल फूंका
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 10:30 PM

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची का नामकरण बदले जाने के विरोध में अब ब्राह्मण समाज मुखर हो चुकी है. बुधवार की शाम चंदनकियारी स्थित सुभाष चौक पर चाणक्य समाज के चंदनकियारी इकाई के अध्यक्ष दुर्गादास मुखर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार के इस निर्णय के विरोध में आंदोलन का बिगुल फूंका गया.

उच्च शिक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए मंत्री सुदिव्य कुमार
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 8:27 PM

आज झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (JUT) में “Public-Private Partnership in Higher Education” विषयक एकदिवसीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में विभिन्न औद्योगिक समूहों, शैक्षणिक संस्थानों, और गैर-लाभकारी संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील को लिखा पत्र, बकाये को लेकर मिलने का किया आग्रह
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 6:36 AM

राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील को पत्र लिखकर उनसे मिलने का आग्रह किया है. मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस मीटिंग से कुछ सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. केंद्र के समक्ष विभाग के बकाये को लेकर मिलने का आग्रह किया है. बता दें कि 6500 करोड रुपए का बकाया है. बकाया न मिलने की वजह से कई योजनाएं अधर में हैं. इससे पूर्व में भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलने का योगेंद्र महतो ने आग्रह किया था. 19, 20, 21 मई में किसी तारीख को वक्त मिलने की मंत्री ने उम्मीद जताई है. मंत्री ने कहा कि दिल्ली जाकर आराधना करेंगे, उपासना करेंगे, याचना करेंगे कि राज्य की जनता को शुद्ध पेयजल पिलाना है. इसीलिए जो 65 सौ करोड़ का बकाया है, दिया जाए.

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आवासीय समर कैंप 2025 का शानदार शुभारंभ, कला आधारित और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियां आयोजित
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 6:26 PM

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में आवासीय समर कैंप 2025 ‘एक्स्ट्रावैगैंजा’ का भव्य शुभारंभ किया गया. इस अवसर को खास बनाने के लिए आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया. इस शिविर में छात्रों के लिए कई तरह की कला आधारित और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें रोबोटिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुम्बा, गायन और वादन, नृत्य, एस्ट्रोनाॅमी वर्कशाॅप, योग जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं.

झारखंड के 32 बच्चे आसनसोल रेलवे स्टेशन से किए गए रेस्क्यू, चेन्नई ले जाने के फिराक में थे दलाल
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 6:05 PM

झारखंड के 32 बच्चों को आसनसोल रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया है. सभी नाबालिग देवघर झारखण्ड के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार सभी बच्चों को तस्कर झारखण्ड से चेन्नई ले जाने के फिराक में थे. चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन रांची और जस्ट राइएट्स की सूचना पर कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और छानबीन जारी है. दलाल सभी नाबालिग बच्चों को जरनल टिकट में ले कर जा रहे थे.