झारखंडPosted at: मई 14, 2025 झारखंड के 32 बच्चे आसनसोल रेलवे स्टेशन से किए गए रेस्क्यू, चेन्नई ले जाने के फिराक में थे दलाल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के 32 बच्चों को आसनसोल रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया है. सभी नाबालिग देवघर झारखण्ड के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार सभी बच्चों को तस्कर झारखण्ड से चेन्नई ले जाने के फिराक में थे. चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन रांची और जस्ट राइएट्स की सूचना पर कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और छानबीन जारी है. दलाल सभी नाबालिग बच्चों को जरनल टिकट में ले कर जा रहे थे.