बिहारPosted at: मई 21, 2025 दिनदहाड़े गोली मार कर हुई हत्या मामले में मंत्री जमा खान ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का दिया आर्थिक सहायता राशि
न्यूज11 भारत
बिहार/डेस्क: कैमूर जिले के भभुआ शहर के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे दिनदहाड़े एक युवक द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था. जिस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पीड़ित परिवार से मिल कर परिवार के सहयोग करने की बात कही थी. जहां मंत्री जमा खान ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि दिया और कहा कि हर महीने ₹5000 पेंशन भी दिया जाएगा और नौकरी को लेकर वार्ता किया जा रहा है . दो-तीन महीना में वह भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. जिससे पीड़ित परिवार को लाभ मिलेगा. अगर इस गोली कांड में कोई और भी शामिल होगा तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा.
आपको बता दें कि प्रेम प्रसंग में युवक ने लड़की के पिता को गोली मार कर पेट्रोल पंप पर जा कर हत्या कर दिया था. लड़की की शादी दूसरे जगह ठीक हो जाने से नाराज था आरोपी.