अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
सिल्ली/डेस्क: भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग, मुरी, सिल्ली में इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सदस्यों ने निरीक्षण किया. दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान निरीक्षण समिति सदस्यो ने संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत संरचना, संकाय की उपलब्धता, छात्र-कल्याण सेवाओं, प्रशिक्षण सुविधाओं एवं प्रशासनिक प्रबंधन का विस्तृत जानकारीया ली.
निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने कक्षा, लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रयोगशाला, हॉस्टल समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. तथा कई अन्य दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संस्थान में सभी तरह के संसाधनों और शैक्षणिक वातावरण काफी सारणीय है.
इस मौके पर संस्था निदेशक सिस्टर कृपा पॉल ने कहा कि संस्थान को मान्यता मिल जाने से अब यहां के छात्राओं को भारत सरकार के विभिन्न उपक्रमों सहित विदेशों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. प्राचार्या शीतल खलखो ने निरीक्षण टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईएनसी की मान्यता मिलने से इस प्रशिक्षण स्कूल से उत्तीर्ण होने वाले नर्स झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी नौकरी कर सकेंगे. इस मौके पर संस्थान प्रशासन, संकाय सदस्यगण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे.