संदीप बरनवाल/न्यूज़ 11भारत
गावां/डेस्क:- भाकपा माले की ओर से सोमवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न जन सवालों को ले एक ज्ञापन सौपा गया. मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे. ज्ञापन में तमाम मनरेगा योजनाओं की अविलंब स्वीकृति देने, जेई ऐई व बीपीओ समेत सम्बंधित अधिकारी के द्वारा स्वीकृति के नाम पर मुद्रामोचन बन्द करने, मुखिया एवं पंचायत समिति, विधायक व सांसद मद की राशि का ग्राम सभा के द्वारा पारित योजनाओं में खर्च करने, अमतरो प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण करने, कैम्प लगाकर दाखिल खारिज व रशीद काटने, गावां में सरकारी गैर मजरुआ जमीन की मापी कर के कैम्प लगाकर बस स्टैंड से मध्य विद्यालय समेत अन्य जमीनों की मापी करवाकर अतिक्रमण मुक्त किये जाने, गावां, पिहरा, माल्डा एवं पसनोर में नाली का निर्माण करवाने, जल नल योजनाओं में की गई गड़बड़ी की जांच करने, दुर्घटना, आगलगी, वज्रपात व बिजली करंट से मारे गए सभी परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत अविलंब मुआवजा देने एवं मनरेगा मजदूरों को 200 दिनों का कार्य देने का ज्ञापन पत्र में मांग लिखा गया है. ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि मनरेगा में भ्र्ष्टाचार के कारण योजनाओं की स्वीकृति नहीं हो पा रही है. जिससे सभी मजदूर बेरोजगार है. मइया सम्मान योजना में भी दलित आदिवासी महिलाओं को लाभ नही मिला है. वहीं वृद्धा पेंशन धारियों को भी समय पर राशि नही मिल पा रही है. पंचायतों में अबुआ आवास भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. एवं योजनाओं का चयन ग्राम सभा के द्वारा नही किया जा रहा है. कहा कि जमीन के फर्जी कागजात बनाकर ब्यापक पैमाने पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. यदि दो जून तक इन तमाम मुद्दों पर पहल नहीं किया गया तो भाकपा माले की और से जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. कहा कि भाकपा माले किसी कीमत पर भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नही करेगी. मौके पर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, गणेश यादव, जित्तू राम, सकलदेव यादव, रंजीत राम, आनन्दी यादव, सीटन यादव, रंजीत यादव, अभिमन्यु यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.