सोनू चौधरी/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र के बबैया गांव में एक निजी मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के साथ अमनवीय व्यवहार और यातना देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि मदरसे के मौलाना ने एक 10 वर्षीय बच्चे को मारपीट की और जलती हुई तीली मुंह में डालकर उसकी आवाज बंद कर दी.
परिजनों ने हसनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. आयोग का कहना है कि मदरसों में बच्चों को औपचारिक शिक्षा नहीं दी जा रही है और उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा में भाग लेने के अवसर से वंचित रखा जा रहा है.
इस घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.