Monday, Jul 14 2025 | Time 05:41 Hrs(IST)
बिहार


छह महीने से बिना वीजा भारत में रह रहा था कोरियाई व्यक्ति, मोतीहारी के एक होटल से गिरफ्तार

छह महीने से बिना वीजा भारत में रह रहा था कोरियाई व्यक्ति, मोतीहारी के एक होटल से गिरफ्तार
सोहराब आलम/न्यूज11 भारत 

मोतिहारी/डेस्क: पहलगाम हमले के बाद विदेशी नागरिकों के भारत नेपाल सीमा के पास लगातार पकड़े जाने  का सिलसिला कम  नहीं हो रहा है. इससे पहले चार चीनी नागरिक, उसके बाद कनाडा के नागरिक और अब दक्षिण कोरिया का यंग से कीम  नाम का युवक को अवैध रूप से रक्सौल के होटल में बिना वीजा के रहने के रूप में गिरफ्तार किया गया है. रक्सौल पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि दक्षिण कोरिया का एक नागरिक बिना वीजा के ही पिछले 6 महीने से रक्सौल के एक होटल में रह रहा है. इसके बाद सत्यापन किया गया और उसको गिरफ्तार किया गया. 

 

दक्षिण कोरिया के नागरिक यांग से किम  के पास से एक भारतीय आधार कार्ड एक मोबाइल 1000रुपये का 80 पीस नेपाली नोट 500  रुपये का 207 पीस भारतीय नोट और अन्य कागजात मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है कि आखिर दक्षिण कोरिया का व्यक्ति पिछले 6 महीने से रक्सौल में रहकर क्या कर रहा था. उसकी गतिविधि क्या थी. उसने किसके किसके साथ मुलाकात की है. इसकी पूरी जानकारी मोतिहारी की रक्सौल पुलिस खगांलने में जुट गई है. लेकिन इस दक्षिण कोरिया के नागरिक के पास से भारतीय आधार कार्ड मिलना यह एक गंभीर विषय है. साथ ही नेपाल और भारत दोनों के नोट भी मिलने से पुलिस के होश खड़े हो गए हैं कि आखिर क्या यह  नेपाल  भाग जाने के फिराक में था या रक्सौल में रहकर किसी गतिविधि में शामिल था. यह पूरी जानकारी मोतीहारी पुलिस जुटाने में लगी है. 

 

जो जानकारी मिल रही है कि कोरिया नागरिक वर्क वीजा को लेकर इंडिया आया था और मणिपुर में फेस्बूक के माध्यम  किसी लड़की के संपर्क में आया, उसने अवैध रूप से उससे शादी की और 2019 में ही उसका वीजा खत्म हो गया था, वह मणिपुर में छुप-छुप कर रह रहा था और अब वह अपने दोस्तों के सुझाव पर रक्सौल के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था. लगातार रक्सौल में विदेशी नागरिकों के गिरफ्तारी पर यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्या रक्सौल बॉर्डर विदेशी घुसपैठियों के लिए सबसे सेफ और बेहतर जॉन बन गया है. लेकिन सुरक्षा एजेंसी और इमिग्रेशन विभाग हर विदेशी नागरिकों की गतिविधि की पूरी जानकारी रखती है और इसीलिए इस बार दक्षिण कोरिया नागरिक नेपाल भागने में सफल नहीं हो सका और रक्सौल के एक होटल से उसकी गिरफ्तारी कर ली गई.
अधिक खबरें
18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:24 PM

आगामी 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री मोतिहारी आने वाले है, जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बिहार के मंत्रियो का मोतिहारीं दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के युद्योग मंत्री नितीश मिश्रा आज मोतिहारी पहुंचे और एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

अब क्या करेगा महागठबंधन? नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कर दिया 1 करोड़ नौकरियों का ऐलान!
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:17 PM

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को एक और बड़ा चुनावी दांव खेल दिया है. यह दांव ऐसा है जिससे निश्चित ही विरोधी महागठबंधन ऐसे ही चित हो जायेगा. नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब तक कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सबसे बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार

सीपीआर से घायल की जान बचाने वाले निकेत को मिला आपदा फरिश्ता सम्मान, जीवन जागृति सोसाइटी ने किया सम्मानित
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:14 PM

भागलपुर डुमर निवासी निकेत कुमार सिंहा को जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने आपदा फरिश्ता सम्मान से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान सीपीआर पद्धति से बचाने के लिए दिया गया. सम्मान समारोह के दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी के सामने सड़क दुर्घटना होती है तो घबराने की बजाय तुरंत सीपीआर तकनीक अपनाकर घायल की जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए.

दरियापुर में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत, एक की स्थिति गंभीर
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:11 PM

मामला सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र का बिसाही गांव में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा संतोष राय एवं कांग्रेस राय जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, उस पर फायरिंग कर दोनों व्यक्तियों को जख्मी कर दिया गया. वही आनन फानन में उन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.

पहले सोमवारी को लेकर रविवार को लाखों डाक कांवरियों ने अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लगाई डुबकी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 5:09 PM

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के पहली सोमवारी को लेकर रविवार को लाखों डाक कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ पैदल बैधनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हो गए हैं.