बिहारPosted at: जून 04, 2025 मुजाहीदपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरलाही में भीषण आगजनी, तीन लोग झूलसे ,लाखों की क्षति

शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर के मुजाहीदपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरलाही में भीषण आगजनी हुई है जिसमें तीन लोग आज की लपटों से झुलस गए हैं जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, इस आगजनी से लाखों की क्षति भी हुई है, प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि मेरा दुकान यहीं पर पास में है हमने अचानक एक कमरे से आज की लपटे उठने देखा तो शोर मचाया जब तक मैसूर मचाता तब तक आज की लट्ठे काफी विकराल हो चुकी थी उसके बाद धीरे-धीरे लोग झूठ ना शुरू हुए पहले तो उसे अपार्टमेंट के ही लोग आग बुझने लगे लेकिन आगे इतना भयावह था कि खुद से बिझपा ना मुश्किल था चार दमकल की गाड़ी आई तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया काफी मस्कट के बाद आज की लपटे शांत हुई तब तक में लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. स्थानीय थाना पुलिस 112 गश्ती टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है वही अग्निशमन विभाग के सिपाही मुकेश को मारने बताया कि इसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसका इलाज चल रहा है हम लोगों को जैसे ही पता चला कि गुणवत्ता चौक पर आग लगी है हम लोगों ने पहले छोटी गाड़ी को भेजो फिर बड़ी गाड़ी को भेजो आज पर काबू पा लिया गया है घरेलू सामान जले हैं आग लगने का मुख्य कारण खाना बनाने के दौरान यह आग लगी थी वहीं घायल में गोलू कुमार छोटी कुमारी सोहा शाह अरुणा देवी शामिल है यह शंकर दास जो वार्ड नंबर 41 के रहने वाले हैं उनके मकान में खाना बनाने के दौरान आग लगी.