न्यूज 11 भारत
बाहरागोड़ा/डेस्क: बाहरागोड़ा के पाटबेड़ा गांव के पास स्थित काजू के घने जंगल में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मंगलवार देर शाम जंगल से अचानक धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पाया कि आग तेजी से फैल रही थी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा और सूखी पत्तियों के कारण आग विकराल रूप लेने लगी.
जंगल में आग से बर्बाद हो रहा वन क्षेत्र
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैलते हुए जंगल के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंच गई, जिससे कई पेड़-पौधे और वनस्पतियां जलकर राख हो गईं. ग्रामीणों को आशंका है कि आग से जंगल में रहने वाले वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचा होगा.
आग लगने का कारण अज्ञात, लेकिन मानव लापरवाही की आशंका
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि किसी ने लापरवाही से आग लगाई होगी. अक्सर जंगल में पत्तियां जलाने या बीड़ी-सिगरेट फेंकने से इस तरह की घटनाएं होती हैं.
स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द आग बुझाने के लिए कदम उठाने की मांग की है, ताकि जंगल और पर्यावरण को बड़े नुकसान से बचाया जा सके. यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आग आसपास के खेतों और बस्तियों तक भी पहुंच सकती है. ग्रामवासियों ने अपील की है कि जंगल में जाने वाले लोग सावधानी बरतें और आग से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.