Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
खेल


अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर नाराज हुईं मैरी कॉम, कहा- मैंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया

अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर नाराज हुईं मैरी कॉम, कहा- मैंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर नाराज हो गई है. बता दें, मैरी कॉम की मुक्केबाजी से संन्यास लेने की खबरें काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी मगर इन अफवाहों के बीच मैरी कॉम ने चुप्पी तोड़ते हुए इसका जवाब दिया है. उन्होंने अपने संन्यास की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अभी उनका संन्यास लेने का कोई भी इरादा नहीं है. 

 

मुझे गलत तरीके से लिया गया है- मैरी कॉम

मैरी कॉम ने कहा है कि 'मैंने अबतक संन्यास लेने को लेकर ऐसा कुछ भी ऐलान नहीं किया है मुझे गलत तरीके से लिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि जब भी मुझे इसका ऐलान करना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आऊंगी.' मैरी कॉम ने कहा 'मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखीं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है मगर यह बिल्कुल भी सच नहीं है.' उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 2024 को मैं डिब्रूगढ़ के एक स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुई थी जिसमें स्कूली बच्चों को मैं प्रेरित कर रही थी. और इस बीच मैंने कहा था कि 'मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है लेकिन ऑलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की इजाजत नहीं देती है. हालांकि फिर भी मैं इसे जारी रख सकती हूं'

 


 


मैरी कॉम ने कहा कि 'इस वक्त वह अपने फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान करूंगी तो सभी को यह बात बता कर करुंगी.' बता दें इससे पहले मैरी कॉम ने कहा था कि IBA (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) के नियमों की वजह से उसने संन्यास ले लिया है उसने यह भी बताया थि कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन मुक्केबाजों को सिर्फ 40 वर्ष के उम्र तक ही ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत देता हैं. 
अधिक खबरें
सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर राज्यपाल ने दी बधाई, X पर किया पोस्ट
जनवरी 17, 2025 | 17 Jan 2025 | 7:11 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और झारखंड की बेटी Salima Tete को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आपने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया है. मेरी कामना है कि आप भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करती रहें.

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता: तमिलनाडु की टीम का रहा शानदार प्रदर्शन, कुल पांच पदक जीते
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:31 PM

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के तीसरे दिन तमिलनाडु के एथलीट्स का दबदबा रहा. तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किये. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक मिला, साथ ही बालिका वर्ग हाई जंप मुकाबले में भी तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक और निवेथा को रजत पदक प्राप्त हुआ है. बालिका वर्ग हाई जंप में केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज कुमार को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है.

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बने BCCI के सचिव, अरुण धूमल बने रहेंगे IPL के अध्यक्ष
जनवरी 12, 2025 | 12 Jan 2025 | 6:47 PM

देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में निर्विरोध क्रमश: सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए. जय शाह और आशीष शेलार द्वारा खाली किए गए पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति होने के बाद वे दोनों निर्विरोध चुने गए. शाह को पिछले महीने आईसीसी के अध्यक्ष बनने के बाद सचिव पद छोड़ना पड़ा था, जबकि शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

रांची में छाएगी हॉकी की खुमारी, वीमेंस हॉकी इंडिया लीग का आगाज आज से; स्टेडियम में मिलेगी फ्री इंट्री
जनवरी 12, 2025 | 12 Jan 2025 | 1:14 AM

हॉकी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राजधानी रांची में एक बार फिर हॉकी का रोमांच दिखाई देगा. 12 जनवरी यानी आज से रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में 12 जनवरी यानी आज से वीमेंस हॉकी इंडिया लीग (HIL) का भव्य आगाज होने जा रहा है. बता दें कि रांची में पहली बार महिला हॉकी लीग का आयोजन हो रहा है. महिला हॉकी लीग में चार टीम में भाग ले रही हैं जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

14 महीने बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वपासी, इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज के स्क्वाड का ऐलान
जनवरी 11, 2025 | 11 Jan 2025 | 8:44 PM

22 जनवरी से शुरू होने जा रही भारत और इंग्लैंड की बीच टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसका ऐलान किया. इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी हुई है.