Monday, Nov 4 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
खेल


अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर नाराज हुईं मैरी कॉम, कहा- मैंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया

अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर नाराज हुईं मैरी कॉम, कहा- मैंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर नाराज हो गई है. बता दें, मैरी कॉम की मुक्केबाजी से संन्यास लेने की खबरें काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी मगर इन अफवाहों के बीच मैरी कॉम ने चुप्पी तोड़ते हुए इसका जवाब दिया है. उन्होंने अपने संन्यास की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अभी उनका संन्यास लेने का कोई भी इरादा नहीं है. 

 

मुझे गलत तरीके से लिया गया है- मैरी कॉम

मैरी कॉम ने कहा है कि 'मैंने अबतक संन्यास लेने को लेकर ऐसा कुछ भी ऐलान नहीं किया है मुझे गलत तरीके से लिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि जब भी मुझे इसका ऐलान करना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आऊंगी.' मैरी कॉम ने कहा 'मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखीं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है मगर यह बिल्कुल भी सच नहीं है.' उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 2024 को मैं डिब्रूगढ़ के एक स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुई थी जिसमें स्कूली बच्चों को मैं प्रेरित कर रही थी. और इस बीच मैंने कहा था कि 'मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है लेकिन ऑलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की इजाजत नहीं देती है. हालांकि फिर भी मैं इसे जारी रख सकती हूं'

 


 


मैरी कॉम ने कहा कि 'इस वक्त वह अपने फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान करूंगी तो सभी को यह बात बता कर करुंगी.' बता दें इससे पहले मैरी कॉम ने कहा था कि IBA (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) के नियमों की वजह से उसने संन्यास ले लिया है उसने यह भी बताया थि कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन मुक्केबाजों को सिर्फ 40 वर्ष के उम्र तक ही ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत देता हैं. 
अधिक खबरें
महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने लिया संन्यास, टोक्यो ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शन
अक्तूबर 24, 2024 | 24 Oct 2024 | 7:35 PM

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. संन्यास की घोषणा के साथ ही रानी रामपाल की 16 वर्षों के हॉकी करियर का अंत हो गया. बता दें कि रानी रामपाल की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक (2020) में चौथा स्थान हासिल किया था. ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का ये बेस्ट प्रदर्शन था. 29 वर्ष की रानी रामपाल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 254 मैचों में 205 गोल किए हैं.

तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में दीपिका कुमारी ने हासिल किया Silver, मां बनने के बाद उनका पहला मेडल
अक्तूबर 21, 2024 | 21 Oct 2024 | 5:24 PM

भारतीय अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रविवार को चल रहे तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में महिला रिकर्व वर्ग में रजत पदक हासिल किया. 30 वर्षीय तीरंदाज को फाइनल में चीन की ली जियामन ने 0-6 से हराया. जियामन पेरिस 2024 में रजत पदक हासिल करने वाली तीरंदाजी टीम का भी हिस्सा थीं.

मोहम्मद सिराज बने तेलंगाना पुलिस के डीएसपी, क्रिकेट से लेकर प्रशासन तक की नई पारी
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 5:52 AM

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का पद ग्रहण किया. तेलंगाना पुलिस ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. सिराज ने पद ग्रहण के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त किया है. सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें यह सम्मान मिला. हाल ही में, टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद उन्हें सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया था, और अब वे तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बन गए हैं.

BCCI ने घरेलू क्रिकेट के नियमों में किया बदलाव, लार का उपयोग करने पर होगी कार्रवाई
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 6:04 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब यदि कोई खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, रिटायर्ड हर्ट होने वाले खिलाड़ी को दोबारा खेलने का अवसर नहीं दिया जाएगा, और उसे आउट माना जाएगा. ये नए नियम रणजी ट्रॉफी 2024 के नए सीजन से पहले लागू किए गए हैं, और इनसे संबंधित कुछ शर्तें भी हैं.

IND vs BAN: तीसरे टी20 मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11
अक्तूबर 11, 2024 | 11 Oct 2024 | 10:57 AM

रांची/डेस्क: भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेले जा रही है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में से भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज करके सीरीज को पाने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.