न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर नाराज हो गई है. बता दें, मैरी कॉम की मुक्केबाजी से संन्यास लेने की खबरें काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी मगर इन अफवाहों के बीच मैरी कॉम ने चुप्पी तोड़ते हुए इसका जवाब दिया है. उन्होंने अपने संन्यास की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अभी उनका संन्यास लेने का कोई भी इरादा नहीं है.
मुझे गलत तरीके से लिया गया है- मैरी कॉम
मैरी कॉम ने कहा है कि 'मैंने अबतक संन्यास लेने को लेकर ऐसा कुछ भी ऐलान नहीं किया है मुझे गलत तरीके से लिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि जब भी मुझे इसका ऐलान करना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आऊंगी.' मैरी कॉम ने कहा 'मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखीं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है मगर यह बिल्कुल भी सच नहीं है.' उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 2024 को मैं डिब्रूगढ़ के एक स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुई थी जिसमें स्कूली बच्चों को मैं प्रेरित कर रही थी. और इस बीच मैंने कहा था कि 'मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है लेकिन ऑलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की इजाजत नहीं देती है. हालांकि फिर भी मैं इसे जारी रख सकती हूं'
मैरी कॉम ने कहा कि 'इस वक्त वह अपने फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान करूंगी तो सभी को यह बात बता कर करुंगी.' बता दें इससे पहले मैरी कॉम ने कहा था कि IBA (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) के नियमों की वजह से उसने संन्यास ले लिया है उसने यह भी बताया थि कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन मुक्केबाजों को सिर्फ 40 वर्ष के उम्र तक ही ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत देता हैं.