अमित कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए रोहतास जिले के निवासी मनीष रंजन के पैतृक गांव अरूहीं में मंगलवार की मध्य रात आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर खुशी का माहौल है.
आइबी अधिकारी मनीष रंजन के भाई शशि मिश्रा ने भारत की इस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है और इसे जड़ से मिटाने के लिए लगातार इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद शहीदों के घर में खुशी का माहौल
वहीं हमले में मारे गए मनीष रंजन के चाचा दीपक कुमार मिश्रा ने भी भारत की इस बदले की कार्रवाई पर खुशी जाहिर किया और कहा की आगे भी भारत को ऐसे हीं आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारे बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा है उसी तरह हमारे सैनिकों ने भी ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सिंदूर का बदला ले लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को हीं मनीष रंजन की तेरहवीं थी और उसी रात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शहीद नागरिकों के खून का बदला लिया, जिसे देखकर बहुत खुशी हो रही है.