Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:04 Hrs(IST)
बिहार


पटना में 90 लाख की ज्वेलरी चोरी कांड: ड्राइवर और उसके बेटे ने मालिक को लगाया बड़ा चूना

पटना में 90 लाख की ज्वेलरी चोरी कांड: ड्राइवर और उसके बेटे ने मालिक को लगाया बड़ा चूना
न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: राजधानी पटना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आभूषण कारोबारी के विश्वासपात्र ड्राइवर और उसके बेटे ने मिलकर 90 लाख रुपये की बड़ी रकम लेकर चंपत- फुर हो गए. घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज की है, जहां स्थित एक ज्वेलरी दुकान के मालिक रंजन कुमार ने अपने ही ड्राइवर और स्टाफ को कोलकाता पैसे पहुंचाने भेजा था.
 
कोलकाता जाते वक्त हुआ कांड 
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कारोबारी रंजन कुमार ने 29 जून को अपने स्टाफ अमित कुमार और ड्राइवर अभिषेक गौरव को 90 लाख रुपये दो बैग में भरकर कोलकाता भेजा था. यह रकम रंजन कुमार के परिवार को सौंपी जानी थी. लेकिन 30 जून की रात करीब 2 बजे, गिरिडीह के पास ड्राइवर ने पहले से तैयार साजिश के तहत अपने बेटे प्रियांशु गौरव को बुलाया और बैग गायब करवा दिया. उस समय स्टाफ कार में सो रहा था.
 
गायब दिखा ड्राइवर और कैश
सुबह जब स्टाफ अमित कुमार की नींद खुली, तो देखा कि ना तो ड्राइवर है और ना ही कैश से भरे बैग. उसने तुरंत रंजन कुमार को सूचना दी. कारोबारी ने इसकी शिकायत 3 जुलाई को कदमकुआं थाने में दर्ज कराई.
 
पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पता चला कि पिता-पुत्र अलग-अलग दिशाओं में भागे थे. ड्राइवर अभिषेक गौरव यूपी चला गया और वहां एक मजार पर जाकर चादर चढ़ाई. वहीं बेटा प्रियांशु गौरव झारखंड के पतरातु पहुंचा और लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी में जुट गया.
 
घर से मिली थार, नकदी और गहने
पटना पुलिस ने छापा मारकर पतरातु स्थित उनके घर से 40 लाख 10 हजार 500 रुपये नकद, सोना-चांदी की ज्वेलरी, एक काली थार गाड़ी, तीन लाख रुपये की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.
 
बाकि रकम की तालाश जारी 
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया  कि अभी भी लगभग 50 लाख रुपए की रकम गायब है, जिसकी तालाश की जा रही हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस कांड में और कौन-कौन शामिल था. 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
घोघा में खेत पर सिंचाई कर रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, मायागंज में चल रहा इलाज
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 7:02 PM

जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में खेत पर सिंचाई कर रहे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घायल युवक की पहचान पन्नुचक निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर घायल की सास रंजू देवी ने बताया कि उनका दामाद राजेश खेत में सिंचाई करने गया था. उसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने आकर उसे गोली मार दी.

खरीक बाजार में जमीन विवाद ने लिया हिंसक मोड़, दर्जी पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:55 PM

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के खरीक बाजार में सोमवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पेशे से दर्जी मोहम्मद सरफुद्दीन पर पड़ोसी परवेज ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बारे में पीड़ित के परिजन मोहम्मद साबिर ने बताया कि सरफुद्दीन और परवेज के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी दौरान परवेज

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर में बड़ा हादसा होने से बचा, कार्बन जलाने से छात्र झुलसा
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:44 PM

भागलपुर नाथनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मथुरापुर में एक छात्र ने आम पकाने वाला गैस (कार्बेट) लेकर आया था. छठी कक्षा के एक छात्र ने खेल-खेल में टिफिन के दौरान अपने बैग में रखे आम पकाने वाले कार्बेट गैस में पानी मिला दिया और माचिस की तीली लगा दी. इससे कार्बन में धमाके जैसी आवाज हुई और पास खड़ा पहली

भागलपुर के मासाडू गांव में गंगा कटाव से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आमरण अनशन
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:34 PM

बताया जा रहा है कि आशीष मंडल पिछले पांच दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे थे. उन्होंने इस आंदोलन को "जितिया अनशन" का नाम दिया और पूरी निष्ठा के साथ इसे जारी रखा जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें एंबुलेंस से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

पटना में 19 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, भागलपुर युवा कांग्रेस ने दी जानकारी.
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:27 PM

भागलपुर जिला युवा कांग्रेस की ओर से आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता का उद्देश्य 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले रोजगार मेला की जानकारी साझा करना था.इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन