कृपाशंकर/न्यूज11भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस केंद्र बोकारो के कई पुलिस अवर निरीक्षक को जिला के विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया. इनमें सुनिला लिण्डा को चास महिला थाना प्रभारी, मीरा लकड़ा को सिटी थाना महिला प्रभारी, अनिल लिण्डा को पेंकनारायण प्रभारी, नरसिंह मुण्डा को एसटीएससी थाना प्रभारी, रवींद्र कुमार को पिण्ड्राजोरा थाना प्रभारी, रवि कुमार को नावाडीह थाना प्रभारी, राजू कुमार मुण्डा को महुआटांड़ थाना प्रभारी, भजन लाल महतो को कसमार थाना प्रभारी, मनीष कुमार को सियालजोरी थाना प्रभारी, कांतिलाल अविनाश को जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी, शशि शेखर कुमार को ललपनिया ओपी प्रभारी, जय प्रकाश एक्का को रहावन ओपी थाना प्रभारी, जितेश कुमार को कथारा ओपी थाना प्रभारी पद का प्रभार सौंपा गया. इसके अलावा कुंदन कुमार को चास मुफस्सिल, नित्यानंद भोक्ता को पिण्ड्राजोरा, नितिश कुमार को सियालजोरी, धर्मेंद्र कुमार महतो को बनगडिया ओपी, वीरेंद्र हांसदा को पेंकनारायणपुर, अमन कुमार को भोजूडीह ओपी, रवि शंकर कुमार को अमलाबाद, पप्पू कुमार मेहता को चंदनकियारी, अजय कुमार सिंह को चास, रंजीत कुमार यादव को कथारा ओपी, प्रफुल्ल कुमार मेहता को पेटरवार, सहदेव कुमार साव को जरीडीह, चंद्रदेव कुमार को कसमार, सचिन रौशन को बेरमो, कुणाल किशोर मौर्य को बोकारो झरिया ओपी, जितेंद्र कुमार रमण को नावाडीह, कुंदन पासवान को चंद्रपुरा, संदीप कुमार को चास, धर्मेंद्र कुमार को बीटीपीएस, धर्मेंद्र कुमार सरदार को जगेश्वर बिहार, बिरसा बाड़ा को गोमिया, परमानंद कुमार मेहरा को सेक्टर 12, संत कुमार मेहता को सेक्टर 6, संजय कुमार राय को हरला, शर्मा भगत को सेक्टर 4, मुकेश कुमार को माराफारी, गुलटन मिस्त्री को बीएस सिटी, मो० मकसूद अहमद को चास मुफस्सिल थाना में पदस्थापित किया गया.