अशोक/न्यूज11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद के वासेपुर आरा मोड़ के रेलवे लाइन के समीप इमरान कुरैशी के फल दुकान में आग लगी की घटना घटी है. ऐसा बताया जा रहा है के बीते रात किसी असामाजिक तत्वों द्वारा फल की दुकान में आग लगा दी गई है. जिससे दुकान में रखें लाखों रुपए के फल एवं दुकान जलकर राख हो गया है.
असामाजिक तत्वों द्वारा लगाया आग
वही आसपास के लोगों में चर्चा का विषय है कि दुकान को असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है. वही मीडिया से बात करते हुए दुकानदार इमरान कुरेशी उर्फ चुन्नू ने बताया के रमजान का महीना शुरू होने वाला है जिसे देखते हुए कल ही लाखों रुपए के फल दुकान में लाकर रखा गया था. ये आग लगी की घटना ने मुझ गरीब पर कहर बरसा दिया है जिसे लेकर मैं बहुत परेशान हूं. वही जन अधिकार पार्टी के नेता मुर्तुजा आलम ने बताया के यह आग लगी नहीं है लगाया गया है.
वही मुर्तुजा आलम ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वासेपुर आरा मोड क्षेत्र के आसपास पेट्रोलिंग गश्ती नहीं आती है अगर पेट्रोलिंग गश्ती की वाहन पेट्रोलिंग करेगी तो शायद ऐसी घटना नहीं होगी.