न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: 5 देशों की राजनयिक यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी की सवारी अर्जेंटीना पहुंच गयी है. दो देशों घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा पहुंच गये हैं. एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय का हुजूम उमड़ पड़ा और नारे लगाकर उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अर्जेंटीना दौरा बेहद खास है. इस दौरे पर कई समझौतों के साथ एक ऐसा समझौता हो सकता है जिसके होने से चीन के पांव तले जमीन खिसक जायेगी. यह समझौता लिथियम को लेकर है. बता दें कि इस समय भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास पर जोर दे रहा है और इसकी बैटरी के लिए लिथियम की आवश्यकता होती है. भारत की इस समय लिथियम को लेकर चीन पर निर्भरता बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीकी देशों में अर्जेंटीना, चिली और बोलीविया का एक ट्रेंगल बनता है. इस ट्रेंगल में दुनिया का 54 फीसदी लिथियम है. अब तो आप समझ ही गये होंगे कि लिथियम को लेकर अर्जेंटीना का दौरा पीएम मोदी के लिए कितना अहम है. यह भी बता दें कि अभी हाल ही में चिली के राष्ट्रपति का भारत का दौरा हो चुका है. इस दौरे पर भी लिथियम को लेकर भारत की सकारात्मक वार्त हो चुकी है. भारत इसके अलावा अर्जेंटीना से रक्षा, कृषि, , नवीकरणीय ऊर्जा, तकनीक आदि क्षेत्रों में भी कई अहम समझौते करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील की यात्रा कर रहे हैं. पीएम मोदी ब्राजील में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी का अंतिम पड़ाव नामीबिया होगा.