Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:03 Hrs(IST)
बिजनेस


10 सालों में बैंकिंग सेक्टर में हुआ बड़ा बदलाव, मुनाफा 3 लाख करोड़ के पार

10 सालों में बैंकिंग सेक्टर में हुआ बड़ा बदलाव, मुनाफा 3 लाख करोड़ के पार
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:एक ओर जहां दुनिया की महाशक्तियां आर्थिक मंदी का दबाव झेल रही है, वहीं दूसरी ओर भारत की अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से भाग रही है. भारत की इकॉनमी को लेकर रेटिंग एजेंसियों से लेकर आईएमएफ की ओर से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. वहीं भारतीय बैंकिंग सेक्टर को लेकर गुड न्यूज सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर 10 साल में भारतीय बैंकिंग सेक्टर की बदली तस्वीर की बात कही है. 

 

भारतीय बैंकिंग सेक्टर ने पहली बार वित्त वर्ष 2023-24 में 3 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के लिस्टेड बैंकों का नेट प्रॉफिट 39% बढ़कर 3.1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. वहीं वित्त वर्ष 2023 के बैंकों का शुद्ध लाभ 2.2 लाख करोड़ रुपये रहा था. जहां निजी सेक्टर के बैंकों ने 1.4 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया तो वहीं निजी सेक्टर के बैंकों ने 1.7 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. 

 

10 सालों में बदली भारतीय बैंकों की तस्वीर

पीएम मोदी ने बैंकिंग सेक्टर के रिकॉर्ड मुनाफे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि बीते 10 सालों में भारत के बैंकिंग सेक्टर में अभूतपूर्व बदलाव  देखने को मिले हैं. उन्होंने लिखा कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने से पहले भारतीय बैंक भारी NPA के दवाब से दबे हुए थे. भारत के बैंक यूपीए की फोन-बैंकिंग नीति के चलते भारी घाटे और अधिक एनपीए से जूझ रहे थे. गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद कर थे. उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकों की सेहत में हुआ ये सुधार गरीबों, किसानों और एमएसएमई को आसान लोन उपलब्ध कराने में मदद करेगा. बता दें कि निजी सेक्टर के साथ अब भारत के पब्लिक सेक्टर के बैंकों की स्थिति में सुधार हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है.  
अधिक खबरें
जीएसटी कलेक्शन में टूटा 5 वर्षों का रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आये 22 लाख करोड़ से भी ज्यादा
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:30 PM

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में जिस तरह से आगे बढ़ती जा रही है, घरेलू अर्थव्यवस्था के मैदान पर भी देश लगातार तरक्की करता जा रहा है. भारतीय अर्थव्यस्था को लेकर जो बड़ी खबर आ रही है, वह यह है कि ताजा जीएसटी कलेक्शन में देश ने पिछले 5 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जीएसटी कलेक्शन इस समय अपने सर्वोच्च शिखर है. सरकारी

1 जुलाई से बदलने वाले नियम आपकी जेब पर डालेंगे असर, जरूर जान लें!
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 10:38 PM

हर महीने की 1 तारीख को आपके रोजमर्रा की चीजें बदलती रहती है. इसका बार भी बदल रही हैं. जो बदलाव होता है, उसका सीधा सम्बंध आपकी जेब से जुड़ा होता है. 1 जुलाई को भी कई नियम बदल रहे हैं. एक तो एलपीजी के दामों में बदलाव होगा. देखना यह है कि इस बार का बदलाव कैसा असर आप पर डालता है

शेयर बाजार खुलते ही 'जलडमरूमध्य' में डूबे निवेशकों के 3 लाख करोड़
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 2:53 PM

ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका के कूद पड़ने का असर शेयर बाजार पर दिख गया है. दो दिनों के बाद सोमवार को शेयर बाजार खुले थे, लेकिन बाजार खुलते ही 15 मिनट में ही शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. इन 15 मिनटों में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गये. बाजार जैसे खुला सेंसेक्स ने 705 अंक का गोता लगा लिया. शेयर बाजार में जो हाहाकार मचा

एयर इंडिया के विमान के साथ शेयर बाजार भी हो गया 'Crash', 823 अंकों की भारी गिरावट
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 10:04 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे का असर शेयर मार्केट पर भी दिखायी दिया. सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर के शेयरों पर दिखा. इंटर ग्लोब एवियशन लि.और स्पाइसजेट के शेयरों में तो गिरावट देखी ही गयी, भारत से बाहर, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी इसका असर दिखाई दिया. वहां भी एशिएशन के शेयरों में 5

CCPA ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर कसा शिकंजा, ग्राहकों को भ्रामक विज्ञापनों के सहारे नहीं फंसा सकेंगे
जून 07, 2025 | 07 Jun 2025 | 6:31 PM

कंपनियां अपने भ्रामक विज्ञापनों से ग्राहकों को नहीं ठग पाएंगी. इसके लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कमर कस ली है. CCPA डार्क पैटर्न को खत्म करने जा रहा है, इसके लिे उसने सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया है कि वे 3 महीने के भीतर खुद का ऑडिट पूरा कर लें.