Thursday, May 22 2025 | Time 01:15 Hrs(IST)
झारखंड


गढ़वा डीसी की बड़ी कार्रवाई, जिले के बलियारी मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

गढ़वा डीसी की बड़ी कार्रवाई, जिले के  बलियारी मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा, पंचायत सचिव पर आरोप पत्र गठित

अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत 


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले के काण्डी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बलियारी की मुखिया चंदा देवी को निलंबित करने हेतु अनुशंसा पंचायती राज विभाग से की है. उनके विरूद्ध 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता बरतते हुए सरकारी राशि के दुरुपयोग  करने की आरोप है.  मुखिया चंदा देवी की वित्तीय शक्ति भी जब्त करने की कार्रवाई की गई है.अनुमण्डल पदाधिकारी गढ़वा द्वारा जाँचोपरांत 3 वर्ष पूर्व बने नाली की मरम्मति कार्य में अनियमितता बरते जाने की बात सामने आई है. 

 

वहीं डस्टबीन खरीद में 40 डस्टबीन का पैसा निकासी किया गया, जबकि स्थल पर मात्र 25 डस्टबीन ही पाया गया. डस्टबीन खरीदने में 1 लाख 50 हजार रूपये की फर्जी निकासी की.बात भी सामने आई. इसके अतिरिक्त पंचायत में मात्र 15 सिमेन्टेड कुर्सी क्रय कर 25 सिमेन्टेड कुर्सी का बिल बनाकर 2 लाख रूपये का फर्जी निकासी किया गया. वहीं 20 चापानल मरम्मति के नाम पर 2 लाख रूपये की निकासी किया गया, जबकि जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि एक भी चापानल की मरम्मति हुई ही नहीं है. साथ ही जलमीनार मरम्मति के नाम पर भी 2 लाख की निकासी कर ली गई है और एक भी जलमीनार की मरम्मति नहीं कराया गया. 

 

इस प्रकार अनुमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा की अध्यक्षता में गठित जाँच दल द्वारा 15वें वित्त की राशि का दुरूपयोग करने के कारण बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी एवं पंचायत सचिव राजेन्द्र राम से स्पष्टीकरण की मांग की गई, जिनका जबाब असंतोषजनक पाया गया. मुखिया के वित्तीय शक्ति जब्त करने के साथ ही दोषी पंचायत सचिव राजेन्द्र राम के विरूद्ध आरोप-पत्र गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई का संचालन करने का भी आदेश दिया गया.उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि 15वें वित्त सहित पंचायत में जो भी सरकारी राशि का खर्च हो रहा है, उसमें वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. पंचायत में खर्च हो रहे राशि पर विशेष ध्यान रखें ताकि जनहित की योजना में खर्च होनेवाली राशि का किसी भी परिस्थिति में गलत इस्तेमाल न होने पाए. सरकारी राशि में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अधिक खबरें
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई TAC की बैठक, इन प्रस्तावों पर मिली स्वीकृति
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:59 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में TAC की बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श के उपरांत राज्य में आदिवासी हितों की रक्षा, सभ्यता-संस्कृति के संरक्षण एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद् (टीएसी) द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं :

राष्ट्रभक्त OBC मोर्चा द्वारा पराक्रमी सेना सम्मान सभा आयोजित
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:28 PM

रिमझिम बारिश के बीच दुश्मन देश की सीमा में आतंकियों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार कर पूरे देश और दुनिया में अपनी शौर्य एवं पराक्रम का लोहा मनवाने वाले भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रभक्त ओबीसी मोर्चा के द्वारा पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के सामने "पराक्रमी सेना सम्मान सभा" आयोजित की गई.

गोपनीय दस्तावेज लीक मामला: सरयू राय के वकील को सौंपा गया पुलिस पेपर, आरोप गठन के बिंदु पर 23 जून को सुनवाई
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:21 PM

पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में सरयू राय के वकील को पुलिस पेपर सौंपा गया. एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान पुलिस पेपर सौंपा गया. अब आरोप गठन के बिंदु पर 23 जून को सुनवाई होगी. अदालत ने दाखिल चार्जशीट पर 24 अगस्त को संज्ञान लिया था. सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्रोत्साहन राशि भुगतान से संबंधित विभागीय संचिका के गोपनीय पन्ने की चोरी कर प्रेस वार्ता करने का आरोप लगाया गया था.

महिलाओं को निराश होने की जरूरत नहीं, जल्द ही सभी के खाते में भेजी जाएगी मंईयां सम्मान योजना की राशि: महुआ माजी
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 8:06 PM

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईया योजना की दो महीने की किस्त अभी तक लाभुक महिलाओं के खातों में नहीं आई है. योजना के तहत हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के खाते में ₹2500 भेजे जाने थे. लेकिन दो महीने से यह पैसा नहीं आया है, जिससे लाभुकों में निराशा है.

23 से 25 मई तक आयोजित होगा ईस्टर्न हीमेटोलॉजी ग्रुप का 9वां वार्षिक सम्मेलन
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 7:55 PM

ईस्टर्न हीमेटोलॉजी ग्रुप (EHG) का 9वां वार्षिक सम्मेलन 23 से 25 मई 2025 तक रांची के होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित होगा. यह आयोजन राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), जिला सदर अस्पताल रांची और झारखंड सेंटर फॉर ब्लड डिसऑर्डर्स (JCBD) के सहयोग से हो रहा है. रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य झारखंड समेत पूर्वी भारत में हीमेटोलॉजी के क्षेत्र में ज्ञान और शोध को बढ़ावा देना है. इस वर्ष सम्मेलन की थीम है – "HemaQuest: Navigating Haematology Frontiers Together"