श्यामानंद सिह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के आवास स्थित कैंप कार्यालय में एक अहम प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आज बिहार का युवा-युवती रोजगार के अभाव में मजबूर होकर दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहा है उन्होंने साफ शब्दों में कहा—"बिहार के युवाओं को रोजगार दो, नहीं तो गद्दी छोड़ो विधायक ने ऐलान किया कि कल यानी गुरुवार को भागलपुर के युवाओं की आवाज बुलंद करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सरकार तक यह संदेश पहुंचाने के लिए है कि अब चुप बैठने का समय नहीं रहा.
अजीत शर्मा ने दावा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार आती है, तो युवाओं को बिहार में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा और उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने "माई-बहन योजना" की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर बिहार की प्रत्येक महिला को ₹2500 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक निर्णायक संघर्ष की शुरुआत है, जिसकी गूंज पटना से दिल्ली तक सुनाई देगी