न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक मिनी बस बद्रीनाथ नेशनल हाईवे (Badrinath National Highway) पर हादसे का शिकार हो गयी. बस सड़क से फिसलकर लगभग 660 फीट नीचे अलकनंदा नदी (Alaknanda River) में जा गिरी. जानकारी के अनुसार इस बस में 26 यात्री सवार थे. जिसमे से अबतक 14 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है . यह घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है. वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि ड्राइवर को छपकी आने से यह बड़ा हादसा हो गया है. लेकिन हादसे की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी.
ड्राइवर को आ गई थी झपकी
जानकारी के अनुसार, बस में सवार 26 यात्रियों में से ज्यादातर यात्री नींद में थे. बता दें, 26 यात्रियों का दल नई दिल्ली (New Delhi) से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला (Chopta-Tungnath-Chandrashila) ट्रेकिंग के लिए रवाना हुआ था. कहा जा रहा है कि बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर ड्राइवर को झपकी आ गई थी. जिसके वजह से ये हादसा पेश आया है.
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रप्रयाग हादसे पर गहरा दुख जताया है. पीएम ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है. मैं सभी घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार की देखरेख में पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. बता दें, प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए है.