प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: चौपारण प्रखंड अंतर्गत सियरकोनी घाटी में गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना टल गई. दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंसी एक कार में सवार हजारीबाग की महिला चिकित्सक सहित चार लोग बाल-बाल बच गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन सौभाग्यवश सभी यात्री सुरक्षित निकल आए.
जोरदार टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
जानकारी के अनुसार, महिला चिकित्सक अपने बच्चे को बोधगया स्थित हॉस्टल छोड़ने जा रही थीं. जैसे ही उनकी कार (संख्या JH 01BX 9548) सियरकोनी घाटी के मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रहे दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच अचानक फंस गई. जोरदार टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस की तत्परता ने बचाई जान
घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना समय गंवाए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. किसी को गंभीर चोट नहीं आई, जो राहत की बात रही. पुलिस ने शीघ्र ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात भी सामान्य कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा घटना बेहद डरावनी थी. समय पर पहुंचना बेहद जरूरी था, वरना परिणाम गंभीर हो सकते थे. ऊपर वाले की कृपा रही कि सभी सकुशल हैं. स्थानीयों ने की पुलिस की सराहना घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश और चौपारण पुलिस की सक्रियता की सराहना की. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी हर आपात स्थिति में खुद मोर्चा संभालते हैं, और उनकी तत्परता एक बार फिर साबित हुई है.
यह भी पढ़े: हजारीबाग के पदमा में नदी में नहाने गये चार बच्चों में से दो की डूबने से मौत, दो सुरक्षित