न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार दोपहर गोंदिया जिले में गोंदिया-अर्जुनी मार्ग पर बिंद्रावण टोला गांव के पास महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस पलटने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. बस नागपुर से गोंदिया जा रही थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोंदिया जिले में राज्य परिवहन की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस भंडारा डिपो से गोंदिया जा रही थी, तभी गोंदिया-अर्जुनी मार्ग पर बिंद्रावण टोला गांव के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे पलट गई. 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए.
सीएम शिंदे ने पीड़ितों को तत्काल 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का दिया आदेश
अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिवहन प्रशासन को पीड़ितों को तत्काल 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया है. सीएम शिंदे ने स्थानीय प्रशासन से स्थिति की जानकारी ली गई है. साथ ही घायलों के तत्काल और उचित उपचार के निर्देश दिया है.
देवेन्द्र फडणवीस ने जताया दुख
एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर देवेन्द्र फडणवीस ने पोस्ट करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुन के पास शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कुछ यात्रियों की मौत हो गई. मैं मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं. फडणवीस ने आगे कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों को यदि आवश्यक हो तो तुरंत एक निजी अस्पताल में इलाज मिल सकता है. मैंने गोंदिया के कलेक्टर को भी कहा है कि यदि आवश्यक हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं. मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.