न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया हैं. त्रिवेणी संगम तट के हर तरफ लोग नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, आज लगभग 74 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई हैं. सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. उसके बाद अखाड़ों और फिर संत-साधुओं ने डुबकी लगाई और इसके बाद श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
बता दे कि, अब तक महाकुंभ में कुल 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई हैं. आज महाकुंभ में अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है और सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद माघी पूर्णिमा स्नान के अवसर पर चार बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही इसे लेकर मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है और पूरे शहर में नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं