न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर यूट्यूब से लोग तरह-तरह के रेसिपे सीखते है लेकिन क्या आपने कभी किसी को यूट्यूब से मर्डर कैसे करें, ये सीखते हुए देखा हैं. तेलंगाना के करिमनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या का तरीका महिला ने यूट्यूब से सीखा था. सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन यह खौफनाक प्लान बिल्कुल फिल्मी अंदाज में रचा गया और उतनी ही बेरहमी से अंजाम भी दिया गया.
पति से तंग आकर रचा खून का खेल
करिमनगर में रहने वाला संपथ एक पुस्तकालय में सफाई का काम करता था. वह शराब का आदी था और नशे में अक्सर अपनी पत्नी रामादेवी से झगड़ा करता था. इसी बीच रामादेवी की जिंदगी में एंट्री हुई 50 साल के करें राजय्या की, जिससे उसके अवैध संबंध बन गए. रामादेवी अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी, लेकिन सीधा हमला करने से बच रही थी. ऐसे में उसने यूट्यूब पर वीडियो देख कर ऐसा तरीका ढूंढा जिससे बिना शक के पति को खत्म किया जा सके.
यूट्यूब पर मिला ‘मर्डर मंत्र’
रामादेवी ने एक वीडियो में देखा कि कैसे कीटनाशक को कान में डालकर किसी की हत्या की जा सकती हैं. इसके बाद उसने अपने प्रेमी राजय्या को प्लान में शामिल किया. उन्होंने एक तीसरे शख्स श्रीनिवास को भी साथ लिया और तीनों ने संपथ की हत्या की साजिश को अंजाम देने की तैयारी शुरू कर दी.
शराब में डुबोकर दिया मौत का इंजेक्शन
हत्या वाली रात राजय्या और श्रीनिवास ने संपथ को शराब पीने के बहाने फ्लाईओवर के पास बुलाया. नशे में धुत्त होकर जब संपथ जमीन पर गिरा, तभी राजय्या ने मौका देख उसके कान में कीटनाशक डाल दिया. संपथ की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद राजय्या ने रामादेवी को कॉल कर कहा- “काम हो गया.”
कातिल बनी पत्नी ने पुलिस से खेला नाटक
हत्या के अगले दिन रामादेवी थाने पहुंची और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने ऐसे व्यवहार किया मानो उसे कुछ भी नहीं पता. लेकिन जब 1 अगस्त को बॉम्माकल इलाके से संपथ का शव बरामद हुआ, तो रामादेवी और राजय्या ने एक सुर में पोस्टमार्टम न कराने की बात कही. इसी बयान ने पुलिस को शक की ओर धकेल दिया.
तकनीक ने खोली राज की परतें
पुलिस ने जब कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया, तो सच्चाई सामने आने लगी. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. रामादेवी, उसका प्रेमी राजय्या और श्रीनिवास तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.