न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मई 2024 की शुरुआत के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ी राहत दी है. आज 1 मई 2024 को एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price Cut) कम कर दी गई है. इसके अंतर्गत आज से दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. आपको बता दें, कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (CommercialLPG Price Cut) की कीमतों में 19 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी आई है, जबकि विमान ईंधन की कीमत में बुधवार को 0.7 % की मामूली बढ़ोतरी की गई थी.
घरेलू गैस सिलेंडर में नहीं हुआ बदलाव
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रुपये कम होकर 1,745.50 रुपये हो गई है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू उपयोग में आने वाले LPG (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर बनी हुई है.