न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव के छठे चरण का चुनाव 25 मई को संपन्न हो चुका है अब सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होना बारी रह गया है. जो 1 जून को संपन्न हो जाएगा. इसके बाद सिर्फ परिणाम का इंतजार रहेगा जो 4 जून को आ जाएगा. लेकिन इस बीच इंडिया गठबंधन की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठबंधन ने 1 जून को बैठक बुलाई है. जिसमें गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं आमंत्रित किया गया है. खबर है कि यह बैठक में इंडिया ब्लॉक ने लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा और समीक्षा के लिए बुलाया है.
बैठक में शामिल होंगे अलग-अलग दल के प्रमुख नेता
आपको बता दें, 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद 1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के सात चरणों के चुनाव का अंतिम दिन है. इस दिन लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएगा. चुनाव के संपन्न होने के बाद एक जून को इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टी के प्रमुख बैठक में शामिल होंगे और चुनाव पर चर्चा और समीक्षा करेंगे. खबर है इस बैठक में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जैसे नेता भी शामिल होंगे. हालांकि इंडिया गठबंधन ने यह बैठक क्यों बुलाई है और लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के अंतिम दिन गठबंधन के प्रमुखों के इस तरह की बैठक बुलाने का एजेंडा क्या है इस बारे में अबतक ऐसी कुछ भी जानकारी नहीं मिली है.
4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम
छठे चरण के चुनाव में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिशा, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ अंतिम और सातवें चरण का मतदान बाकी रह गया है जो 1 जून को संपन्न हो जाएगा. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जिसका देशभर के नेताओं के साथ जनताओं भी इंतजार कर रहे हैं.