न्यूज11 भारत
रांचीः अदालतों में करोड़ों मामले लंबित है लोगों की उम्र गुजर जाती है मगर इंसाफ नहीं मिल पाता, और इस बीच उन्हें तारीख पे तारीख मिलती है, पिछले कुछ दशक से लोक अदालत के माध्यम से लंबित मामले हल किए जा रहे हैं, जिसका बड़ी संख्या में लोग लाभ उठा रहे हैं. आज राजधानी रांची में झारखंड विधिक राज्य सेवा प्राधिकार और जिला सेवा प्राधिकार द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यभर के एक लाख सुलहनीय मामले को सुलझाने के लिए पेश किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अदालत में 70 से 80 हजार मामले निपटा लिए गए हैं.
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 1 लाख मामले हुए थे चिन्हित
देशभर की तरह झारखंड की अदालतों में भी आज लोक अदालत लगाई गई. इधर, झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा हाईकोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रांची में लोक अदालत लगाई गई, जिसमें सुलहनीय फौजदारी विवाह संबंधी विवाद इंश्योरेंस कंपनी, बैंक ऋण संबंधी विवाद के लगभग एक लाख मामले निपटारे के लिए चिन्हित हुए थे. वहीं, 13 मार्च से बैंक और अदालत और कई सरकारी विभागों के अधिकारी इस काम में लगे हुए थे.
अभियान में वकीलों का मिला सहयोग
लोक अदालत के दौरान आज दिनभर कोर्ट में गहमागहमी रही, ऐसे में बहुत सारे मामले जो कई सालों से अदालती कार्रवाई में फंसे हुए थे. उन सभी मामलों को वकीलों ने अभियान में सहयोग किया. हालांकि इस तरह का निपटारा वकीलों की पेशे के खिलाफ है मगर उन्होंने भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग किया.