न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कार्यक्रम का समापन.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में चुनाव की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी महिला को सम्मान देने का कार्य किया है.
2 महीना का समय है, 2 महीना के बाद पूरा हिसाब लूंगा: हिमंता बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी एक प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और मैंने अपने किसी मंत्री पर आज तक जासूस नहीं लगाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐसे क्यों किया. अगर वो रक्षा के लिए भेजे गए थे तो उनके हाथों में आर्म्स क्यों नहीं था. जिस चम्पाई सोरेन ने पार्टी परिवार और राज्य के लिए कार्य किया, उसके पीछे जासूस लगाया, इसका हिसाब लेकर रहूंगा. 2 महीना का समय है, 2 महीना के बाद पूरा हिसाब लूंगा. हिमंता बिस्वा सरमा ने जोहार के साथ अपना संबोधन समाप्त किया.
झारखंड को जिस उद्देश्य के लिए हमने अलग किया है उस उद्देश्य को भारतीय जनता पार्टी ही पूरा कर सकती है: चंपाई
भाजपा में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन सभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने सम्बोधन में चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसे संगठन को हमने खून पसीने से सींचा. हम एक संघर्षशील व्यक्ति हैं. हमने सोचा कि कोई दल बनाएंगे या कोई अच्छा दल को अपना साथी बनाएंगे. झारखंड की जनता का हम सेवा करेंगे. हम दिल के साफ हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पीछे जासूस लगाया जाएगा. जासूसी करने के लिए भेजा था या कुछ और करने के लिए भेजा था, हमने सोचा है कि और मजबूती के साथ आगे बढूंगा. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में सबसे ज्यादा गोली कांड कोई करवाया है तो वो कांग्रेस पार्टी है.
चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि आज के समय मे झारखंड के कोई भला कर सकता है तो वो भारतीय जनता पार्टी है. बांग्लादेशी घुसपैठ ने कई गांवों को उजाड़ कर रख दिया है. झारखंड अलग राज्य लड़ कर लिया है. आज हम संथाल परगना में फूल खिलाने का कार्य करेंगे. कांग्रेस पार्टी कभी आदिवासी की हितैषी नहीं हो सकती है. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस के साथ गठबंधन में है. आदिवासियों के अस्तित्व को हम बचाएंगे. भाजपा में रहकर हम नया झारखंड को बनाएंगे. झारखंड को जिस उद्देश्य के लिए हमने अलग किया है उस उद्देश्य को भारतीय जनता पार्टी ही पूरा कर सकती है. हमारे जैसे व्यक्ति पर जासूसी लगा कर के अच्छा नहीं किया. आज हम विश्व का सबसे बड़ा पार्टी में है. हम अपने समर्थकों का प्यार कभी नही भूलेंगे.
जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन सभा को संबोधित कर रही हैं.
केंद्रीय मंत्री सह झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने सम्बोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टाइगर जिंदा है. झारखंड के निर्माण के लिए अपनी जवानी कुर्बान करने वाले चंपाई सोरेन का भाजपा में स्वागत है. ये चम्पाई नही ये आंधी है. जिन्होंने जेएमएम को सींचा, उन्हें अपमानित करने का काम हेमंत सोरेन ने किया. चम्पाई सोरेन ने कसम खाई है कि यहां के मां बहनों का अपमान नहीं होने देंगे इसलिए इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चुना है.
पूर्ण रूप से भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंच पर पहुंचे. उनके साथ उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन भी मौजूद हैं. पार्टी की पट्टा पहनाकर चंपाई सोरेन का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत.
पूर्व सांसद गीता कोड़ा का संबोधन शुरू.
सांसद बिद्युत बरन महतो सभा को संबोधित कर रहे हैं.
मंच पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लोकसभा, सांसद बिद्युत बरन महतो भी मंच पर उपस्थित. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा मंच पर पहुंचे. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकान्त बाजपई व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मंच पर मौजूद. मंच पर पूर्व विधायक सीता सोरेन भी मौजूद हैं.
कार्यक्रम स्थल के लिए निकले चंपाई सोरेन. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे.
नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी और दीपक प्रकाश पहुंचे चंपई सोरेन के आवास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन थोड़ी देर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश चंपाई सोरेन को लाने उनके आवास गए हैं.