मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: लीला जानकी पब्लिक स्कूल, रघुनायपुरम पेटरवार के प्रांगण में नर्सरी, एल.के.जी और यू.के.जी के नन्हे बच्चों के बीच राइम्स प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ किया गया. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया. इस प्रतियोगिता में नर्सरी वर्ग से तृप्ति सिंह ने प्रथम, शिवानी मुर्मू ने द्वितीय तथा एल.एन प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एल.के.जी (A) से इशानी जयसवाल ने प्रथम, अनिका कुमारी ने द्वितीय तथा वेदिका वैदेही सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एल.के.जी (B) से आर्या जायसवाल ने प्रथम, सोनल कुमारी ने द्वितीय तथा कुमारी आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. यू.के.जी (A) से रुद्रांश कुमार दांगी ने प्रथम, कृति कुमारी ने द्वितीय तथा शिवांश अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं यू.के.जी (B) से फलक नाज़ ने प्रथम, रिदा फातिमा ने द्वितीय तथा रिम्मी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया. कार्यक्रम में यू.के.जी (B) के छात्र शिवांश कुमार द्वारा ‘मॉनसून’ पर आधारित अंग्रेजी में दी गई अभिव्यक्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रही और इसे सभी ने खूब सराहा.
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा एवं अमर प्रसाद ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति की कला विकसित करती हैं. उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने वाली शिक्षिकाओं अनिता प्रसाद, नीरा सहगल, पूजा कुमारी सहित सभी शिक्षिकाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अभिभावकों का आभार जताया, जिन्होंने बच्चों को सहयोग और प्रोत्साहन देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
राइम्स प्रतियोगिता में बच्चों की मुस्कान और उनकी प्रस्तुतियों ने विद्यालय परिसर को उल्लास से भर दिया और यह साबित कर दिया कि मंच पर आत्मविश्वास के साथ खड़े होकर अपनी बात रखना ही उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है.