राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव के कुशल नेतृत्व में चंदवा पुलिस की टीम ने एक बार फिर से मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में चंदवा पुलिस की टीम ने एनएच 75 रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग के समीप वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा कार ओडी 02 एडी 4786 में तीन बोरा में भरा लगभग 90 किलो एवं अर्टिगा कार यूपी 32 टीक्यू 2705 से दो बोरा में लगभग 60 केजी कुल 150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा की खेप पकड़ने में सफल रही. अभियान का दौरान पुलिस ने 5 तस्कर अभिराज सिंह, आर्यन सिंह (रायबरेली उतर प्रदेश), निशांत उपाध्याय, प्रमोद कुमार ( बस्ती उतर प्रदेश) व प्रदीप कुमार गौतम ( लखनऊ उतर प्रदेश) को गिरफ्तार करने में सफल रही है. मामले में अग्रतर कार्रवाई के बाद गिरफ्तार पांचों तस्करों को मंडल कारा भेज दिया गया.
करीब 5 लाख रुपए आंखें जा रही है बरामद गांजा की बाजार मूल्य
पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दे कि एनएच 75 रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग विगत लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर सुर्खियों में रहा है. बिहार में शराबबंदी के बाद से उक्त मार्ग पर मादक पदार्थ की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. रोकथाम को लेकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाती है जिसमें कई बार सफलता हाथ लगी है. बावजूद इसके उक्त मार्ग पर नशे की खेप की तस्करी नहीं रुक पा रही है.
छापामारी अभियान में एसडीपीओ अरविंद कुमार, पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुअनि श्रवण कुमार, सअनि सरोज कुमार सिंह व चंदवा पुलिस के जवान शामिल थे.