न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड शिक्षा परियोजना लातेहार शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में वर्गवार एवं कोटीवार नामांकन के लिए चयनित बालिकाओं की सूची उपलब्ध हो चुकी है.
नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र - मुल प्रति
2. आधार कार्ड - छाया प्रति
3. बैंक पासबुक - छाया प्रति
4. जाति प्रमाण पत्र छाया प्रति
5. स्थानीय निवासीय प्रमाण पत्र छाया प्रति
6. बी पी एल /लाल कार्ड छाया प्रति
7. माता-पिता के न होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र छाया प्रति
8. छात्रा का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो 3
9. छात्रा के माता-पिता अभिभावक जो छात्रा आवास में मिलने आएंगे उन तीनों का एक-एक पासपोर्ट फोटो
यहां देखें लिस्ट