न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाले में आरोपी कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया और अमित प्रभाकर सलौंके की जमानत याचिका पर एसीबी (ACB) की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान जांच एजेंसी ने बहस के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब दोनों याचिकाओं पर अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी.
सिद्धार्थ सिंघानिया छत्तीसगढ़ के एक चर्चित कारोबारी हैं. उन्हें 19 जून को रायपुर से ACB ने गिरफ्तार किया था. उन पर राज्य की सरकारी शराब दुकानों में मैनपावर की सप्लाई के दौरान अनियमितताओं का आरोप है. विवाद बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने उनकी प्लेसमेंट एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था.
इसी मामले में मैनपावर सप्लाई एजेंसी 'सुमित फैसिलिटीज' के निदेशक अमित प्रभाकर सलौंके को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस घोटाले में निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे सहित कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें से 10 आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं, जबकि निलंबित संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को जमानत मिल चुकी है. ACB इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. साथ ही कई अन्य प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े लोगों की भी गिरफ्तारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं.